ipl 2021 csk vs kkr crictoday
IPL 2021: KKR को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर CSK ने टॉप किया पॉइंट्स टेबल

मैच का संक्षिप्त विवरण

आईपीएल 2021 में रविवार को अबू धाबी में खेले गए 38वें रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से पराजित किया. केकेआर के कप्तान ओइन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, जिसके बाद केकेआर ने 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. सीएसके को इस मैच को जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 172 रनों की ज़रुरत थी.

– अब मौजूदा आईपीएल संस्करण में अभी तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है:

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

जोस बटलर – 124

सबसे ज्यादा रन

शिखर धवन – 430

सबसे ज्यादा विकेट

हर्षल पटेल – 19

सबसे ज्यादा छक्के

केएल राहुल – 18

सबसे ज्यादा चौके

शिखर धवन – 50

सर्वाधिक शतक

संजू सैमसन – 1
देवदत्त – 1
जोस बटलर – 1

सर्वाधिक अर्धशतक

केएल राहुल – 4
फाफ डू प्लेसिस – 4

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

आंद्रे रसेल – 15-5

पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर टीम

चेन्नई सुपर किंग्स – खेले – 10, जीते – 8, हारे – 2, पॉइंट्स – 16, नेट रन रेट – +1.069

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे टीम

सनराइजर्स हैदराबाद – मैच – 9, हारे – 8, जीते -1, पॉइंट्स – 2, नेट रन रेट – -0.637

Leave a comment