Virat Kohli
IND v NZ: मुंबई टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश, टॉप-5 पर एक नजर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से रौंदा. साथ ही मेजबानों ने सीरीज को भी 1-0 से अपने कब्ज़े में ले लिया. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने. अब हम टॉप-5 आंकड़ों पर नजर डालते हैं. देखिए.

-भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत का यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. साल 2015 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में मेजबानों ने 337 रनों से जीत दर्ज की थी.

-न्यूज़ीलैंड की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों से यह सबसे बड़ी हार है. इससे पहले कीवी टीम को साल 2007 में सबसे बड़ी हार मिली थी. जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेहमानों को 358 रनों से शिकस्त दी थी.

यह भी पढ़ें | IND v NZ: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन बने टॉप-5 रिकॉर्ड पर एक नज़र

-रविचंद्रन अश्विन भारत में टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले इस मामले में पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं. उनके नाम इस मामले में 350 विकेट हैं.

-अश्विन टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर सबसे तेज 300 विकेट चटकाने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने. इस लिस्ट में पहले स्थान पर श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने 48 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि अश्विन ने 49 मुकाबलों में यह कारनामा किया है.

-एजाज़ पटेल के नाम टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वे एक हारे हुए टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बने. पटेल ने 225 रन खर्च करते हुए 14 विकेट चटकाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम था. उन्होंने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 132 रन खर्च करते हुए 13 विकेट लिए थे.

Leave a comment