Aakash Chopra
अब आकाश चोपड़ा के सुर बदल गए हैं.

गुरूवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जाने वाले दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर का मानना है कि टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ नहीं उतरना चाहिए.

यह भी पढ़ें | IND v NZ: अजिंक्य रहाणे ने किया साफ, स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कानपुर टेस्ट में करेंगे डेब्यू

उन्होंने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाजों के रूप में चुना है. वहीं, आकाश ने चेतेश्वर पुजारा को तीसरे क्रम पर जगह दी है, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. इसके अलावा आकाश ने अपनी टीम में तीन स्पिनर्स का चुनाव किया है, जबकि तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने दो खिलाड़ियों को जगह दी है.

आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार है-

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव ओर मोहम्मद सिराज.

Leave a comment