ipl 2021 kkr vs rr morris crictoday
IPL 2022- RR बनाम KKR मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मोरिस के नाम है. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रूपय की भारी भरकम राशि देकर खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में केवल 67 रन ही बनाए और 15 विकेट लिए हैं.

इस हिसाब से अगर देखा जाए तो मोरिस अभी तक राजस्थान की टीम के लिए फायदे का सौदा साबित नहीं हुए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर मोरिस पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि वे 16 करोड़ लेकर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

लिटिल मास्टर ने कहा, “जब राजस्थान ने उन्हें चुना तो उनसे बहुत अधिक उम्मीदें थीं और मुझे पता है कि उन उम्मीदों पर खरा उतरना हमेशा संभव नहीं होता है. वह सिर्फ उस क्रिकेटर की तरह हैं, जिन्होंने हमेशा वादा किया है, लेकिन अपने पूरे क्रिकेट करियर में शायद ही कभी कुछ दिया हो. यह सिर्फ इस आईपीएल के बारे में नहीं है, जब वह दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हैं तो उस समय भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके.”

उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है कि फिटनेस या स्वभाव के मुद्दे हों, क्योंकि अक्सर आपके पास प्रतिभा है, लेकिन स्वभाव नहीं है तो और यह आपकी मदद नहीं करता है. आप खेल में सफल हो सकते हैं, लेकिन यदि आप लगातार सफल होना चाहते हैं, तो आपके स्वभाव और प्रतिभा का मेल होना चाहिए.”

वहीं, मोरिस को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस बार नीलामी से पहले रिलीज किया था. इसके बाद मोरिस ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रूपय रखा. उन्हें लेने के लिए मुंबई इंडियंस, राजस्थान और बैंगलोर के बीच में होड़ मची थी.

Leave a comment