Virat Kohli
विराट कोहली के रेस्तरां One8 Commune को लेकर एक ग्रुप ने दावा किया कि उनके रेस्तरां में गे समुदाय को एंट्री नहीं दी जा रही है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में निराशाजनक अभियान के बाद ब्रेक ले रहे हैं. लेकिन, वह एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं और इस बार वह क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि किसी और कारण से चर्चा का विषय बने हुए हैं.

दरअसल, विराट कोहली के रेस्तरां One8 Commune को लेकर एक ग्रुप ने दावा किया कि उनके रेस्तरां में गे समुदाय को एंट्री नहीं दी जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया गया कि दिल्ली, कोलकाता और पुणे में चलने वाले विराट कोहली के इस रेस्तरां में समलैंगिकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

इस दावें में कहा गया कि विराट कोहली के इस रेस्तरां में समलैंगिक पुरुषों के लिए प्रवेश पूरी तरह से बंद हैं, जबकि समलैंगिक महिलाओं को कपड़ो के आधार पर एंट्री दी जा रही है.

इस मामले के बाद टीम इंडिया के कप्तान के रेस्तरां की तरफ से सफाई भी आई और उनकी टीम ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इस पूरे मामले पर One8 Commune पर लग रहे आरोपों का जवाब दिया और इस पूरी खबर को निराधार बताकर इसे पूरी तरह से नकार दिया.

Leave a comment