ravi shastri
रवि शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया.

इंग्लैंड के विरुद्ध गुरूवार से ओवल में खेले जाने वाले पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका मानना है कि सीरीज 1-1 से बराबर होने के बावजूद दबाव अंग्रेजों पर है. रवि ने स्वीकार किया कि तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन 78 रन पर सिमटना निर्णायक साबित हुआ, लेकिन उन्होंने कहा कि सीरीज अभी भी खुली है.

कोच ने कहा, “यह बहुत आसान है. आप बस लॉर्ड्स के बारे में सोचो. पिछला मैच भूल जाओ. मुझे पता है कि यह कहना आसान है, लेकिन हमें अच्छे पल भी याद रखने चाहियें. खेल में यह सब होता रहता है.”

शास्त्री ने कहा, “लॉर्ड्स में इंग्लैंड का पलड़ा भारी था, लेकिन हमने जीत दर्ज की. पिछले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पहले ही दिन हम पर दबाव बना दिया. हम पहले दिन ही बैकफुट पर थे.”

उन्होंने आगे कहा, “सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और हम विदेश में खेल रहे हैं. दबाव इंग्लैंड पर है. उन्हें अपने देश में जीतना होगा, जब वो भारत में खेल रहे थे तो हमने वही किया, जो हमें करना था.”

गौरतलब है कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट में अंग्रेजों को 151 रनों से पटखनी दी. इसके बाद मेजबानों ने शानदार वापसी करते हुए भारत को लीड्स टेस्ट में 1 पारी और 76 रनों से पराजित कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.

Leave a comment