Dinesh Karthik
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली का आउट होना चर्चा का एक बड़ा मुद्दा बना रहा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली का आउट होना चर्चा का एक बड़ा मुद्दा बना रहा. कोहली को ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा एलबीडबल्यू आउट घोषित किया गया था, जिसके के बाद भारतीय कप्तान ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया.

रिप्ले से पता चला कि गेंद बल्ले के साथ-साथ पैड पर भी एक साथ लगी है. थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कोहली को आउट करार दिया, क्योंकि उन्हें ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत नहीं मिले. वहीं, कोहली शून्य पर आउट हो गए.

अब इस मामले पर दिनेश कार्तिक ने अपने विचार रखे हैं. कार्तिक ने क्रिकबज से कहा “मैंने इसे लाइव देखा, और जब मैंने इसे पहली बार देखा, तो शायद यह पैड-बैट-पैड था. लेकिन जब वे रिप्ले दिखाते रहे तो यह काफी करीबी मामला नजर आया”.

उन्होंने आगे कहा, “नियम पुस्तिकाओं के अनुसार, निर्णय को पलटने के लिए निर्णायक सबूत होने चाहिए और मुझे लगता है कि अंपायर वीरेंद्र शर्मा को निर्णायक सबूत नहीं मिले, भले ही ट्विटर की दुनिया और बाकी सोशल मीडिया की दुनिया को यकीन है कि यह पहले बल्ले से टकराया”.

Leave a comment