hardik pandya
पाकिस्तान के स्टार पेसर का खुलासा, हार्दिक ने उन्हें लेकर पहले ही कर दी थी बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर ने अभी तक 4 मुकाबलों की 4 पारियों में 87.00 के औसत से 348 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 छक्के और 18 चौके जड़े हैं. वे अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं और उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 151 रन रहा है. ऐसे में खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट चयनकर्ता उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई वेंकटेश अय्यर को स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का विकल्प मान रहा है. अय्यर का वनडे में डेब्यू करना अभी बाकी है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, “वेंकटेश अय्यर निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं. वह हर मुकाबले में 9 या 10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और हार्दिक पांड्या के अस्वस्थ होने के कारण उन्हें मौका देने का अच्छा समय है.”

यह भी पढ़ें | ‘कोहली और रोहित के बिना कुछ भी नहीं है भारतीय टीम, दोनों ही शानदार लीडर हैं’

उन्होंने आगे कहा, “नए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की सलाह देकर बिल्कुल सही काम किया. अगर वे चोटिल नहीं होते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे मैचों की टीम में निश्चित रूप से होंगे.”

वहीं, दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीन शतक जड़ चुके स्टार सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम में जगह दी जा सकती है. ऐसे में दिग्गज ओपनर शिखर धवन की खराब फॉर्म भारतीय सेलेक्टर्स के लिए चिंता का सबब बन सकती है, लेकिन रुतुराज धवन का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

Leave a comment