ajit agarkar
अब इस सूची में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजित अगरकर का नाम भी जुड़ गया है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में आज से 10 दिनों का ही समय शेष है. इस महा-मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का यह फाइनल 18 जून से साउथेम्प्टन के रोज बाउल के मैदान पर खेला जाएगा. इस खिताबी मैच को लेकर क्रिकेट के प्रचंड पंडितों ने अभी से भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। अब इस सूची में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने बताया है कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा और कौन सा बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाएगा।

43 साल के पूर्व भारतीय पेसर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, “यह कहना मुश्किल है कि यह मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड इस जीत की प्रबल दावेदार है। मेरे हिसाब से विराट कोहली इस मैच में सबसे ज्यादा रन बटोरेंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने हमें दिखाया कि वे इंग्लैंड में क्या कर सकते हैं। कोहली ने अपने दूसरे इंग्लैंड दौरे में कठिन परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।”

अगरकर ने आगे कहा, “अगर भारत को इस टेस्ट मैच को जीतना है तो विराट कोहली को रन बनाने ही होंगे। इसके अलावा भारत के पास अन्य विकल्प नहीं है।”

वहीं, अजीत अगरकर ने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में भी बताया है। उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम लेते हुए कहा, “वे इस खिताबी मुकाबले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहेंगे। मैं समझता हूं कि जसप्रीत बुमराह भी जबरदस्त गेंदबाज हैं, लेकिन मेरे लिए मोहम्मद शमी भारत के नंबर एक गेंदबाज रहे हैं। निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में, जहां परिस्थितियां उनके लिए कोई मायने नहीं रखती हैं।”

Leave a comment