top 5 news
इंग्लैंड रवाना होंगे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव

ये हैं आज के दिन की क्रिकेट जगत से जुड़ी टॉप-5 ख़बरें, जो दिन भर चर्चा का विषय बनी रहीं:

हरभजन सिंह और गीता बसरा ने बताया बेटे का नाम, हिनाया संग शेयर की क्यूट तस्वीर

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की पत्नी एक्ट्रेस गीता बसरा ने 10 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। अब क्रिकेटर ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है। गीता ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी हिनाया और बेटे की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने बेटे का नाम बताया है।

युजवेंद्र चहल से क्यों नाराज हैं भुवनेश्वर कुमार, गेंदबाज ने खुद बताई असली वजह

टीम इंडिया ने श्रीलंका के विरुद्ध तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 38 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की इस जबरदस्त जीत के हीरो बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे। सूर्यकुमार ने पहले टी20 में 50 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। भुवि ने मैच के बाद चहल टीवी पर युजवेंद्र और दीपक चाहर के साथ बात करते हुए बताया कि वे चहल से क्यों नाराज हैं।

ENG vs IND: इंग्लैंड रवाना होंगे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव, BCCI ने की पुष्टि

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जबकि शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और अवेश खान चोट के कारण बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने बयान में कहा कि गिल, सुंदर और अवेश को इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मुकाबलों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोटिल होने के कारण तीनों खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।

ENG vs IND: पूर्व कंगारू स्पिनर का दावा, हिटमैन आगामी टेस्ट सीरीज में नहीं बना पाएंगे ज्यादा रन

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए विराट सेना ने मैदान पर जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। हाल ही में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी इलेवन के विरुद्ध 3 दिवसीय अभ्यास मुकाबला खेला था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने आगामी टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सूर्यकुमार की बल्लेबाजी के कायल हुए नेहरा जी, कोहली, रोहित से तुलना पर कही बड़ी बात

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें शिखर धवन के धुरंधरों ने मेजबान टीम को 38 रन से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पहले टी20 मुकाबले में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार ने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने सूर्यकुमार की जमकर प्रशंसा की है।

क्रिकेट से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए क्रिकटुडे हिंदी की वेबसाइट को फ़ॉलो कीजिए:

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें क्रिकेट से जुड़ी अन्य ख़बरें – क्रिकेटुडे हिंदी

Leave a comment