फीफा विश्वकप का 21वां संस्करण प्रगति पर है, जिसकी मेजबानी रूस कर रहा है. फुटबॉल के इस सबसे बड़े महाकुंभ में विश्व की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले भी बहुत सारी टीमें फीफा विश्वकप के अलग-अलग संस्करणों का आकर्षण बनती आई हैं.

मौजूदा विश्वकप में लगभग सभी टीमें अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच गोल्डन बूट की भी दौड़ शुरू हो चुकी है. 

2018 विश्वकप में कई खिलाड़ी अपने पहले ही मैच में गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए अपना दावा मजबूत कर चुके हैं. इनमें दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, डेनिस चेरीशेव, डिएगो कोस्टा, हैरी केन और रोमेलु लुकाकू का नाम शीर्ष पर बना है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो: पुर्तगाल के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर ने स्पेन के खिलाफ गोलों की हैट्रिक पूरी कर गोल्डन बूट के लिए अपना दावा मजबूत किया। रोनाल्डो फिलहाल इस फेहरिस्त में 3 गोलों के साथ टॉप पर बने हैं. विश्वकप से पहले उनके नाम 81 गोल थे.

डेनिस चेरीशेव: रूस के स्टार फुटबॉलर डेनिस चेरीशेव ने सऊदी अरब के खिलाफ अपने पहले ही मैच में तीन गोल दागे, जिसकी बदौलत मेजबान रूस ने मेहमानो को 5 – 0 से पटखनी देकर अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत की. फुटबॉल इतिहास में रूस की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत थी.

इन दोनों के अलावा डिएगो कॉस्टा, हैरी केन और रोमेलु लुकाकू 2-2 गोल कर गोल्डन बूट की दौड़ में शामिल हैं.

फुटबॉल के मैदान पर 7 नंबर की जर्सी पहने खेलते हुए नज़र आने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं. रोनाल्डो के गोल करने का ढ़ंग वाकई में निराला है. मैदान पर वो ‘बिजली की रफ़्तार’ से गोल दागते हैं. इस बार भी उन्होंने लगातार तीन गोल दागकर विपक्षियों को चेतावनी दी है.

इसमें कोई दो राय नहीं कि गोल्डन बूट अवॉर्ड पाने वाले दावेदारों की फेहरिस्त में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम सबसे ऊपर है.

Leave a comment