फ़्रांस के दिग्गज फुटबॉलर ज़िनेदिन ज़िदान की फीफा विश्वकप 2006 के फाइनल में विदाई काफी दुखद रही थी. इस फाइनल में फ़्रांस का मुक़ाबला इटली के साथ था.
इस फाइनल में मार्को मातेराज्जी ने 19वें मिनट में इटली के लिए गोल दागा था. इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट की तरफ बढ़ता दिख रहा था। इस दौरान ज़िदान ने मार्को को ज़ोरदार ‘हेडबट’ दे ज़मीन पर चित कर दिया। साथ ही मैच रेफरी ने उनको रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया। ज़िदान ख़ामोशी के साथ मैदान से बाहर लौट गए थे. लेकिन जब बाद में इस घटना को टीवी रीप्ले में देखा गया तो पता चला कि मार्को मातेराज्जी ने ज़िनेदिन ज़िदान को पहले कुछ कहा था, जिसके बाद ज़िदान ने मार्को की छाती पर जोरदार हमला किया था।
जहां ज़िदान को रेड कार्ड मिला, वहीं फ्रांस भी खिताबी मुक़ाबला हार गया. यह हादसा ज़िदान के लिए वर्ल्डकप के इतिहास का काला अध्याय बन गया. लेकिन ज़िदान अपनी टीम को फाइनल तक ले गए थे.
देखिए वीडियो:
