अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लॉयनल मैसी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। मेसी जहां भी जाते हैं उनके चाहने वाले हमेशा ही उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। अपने शानदार खेल से कई बार मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को छकाने वाले मेसी का एक वीडियो वायरल हुआ है।

इस वीडियो में मेसी फुटबॉल को एक गोल पोस्ट में पहुंचा रहे हैं। मेसी की यह किक इतनी शानदार है कि इसे देखकर आप भी एक बार के लिए यकीन नहीं होगा।

बता दें कि हाल ही में स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले अर्जेंटीना के लॉयनल मैसी दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी ने इस सूची में पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और ब्राजील के नेमार को पीछे छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि 2018 फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था, जिसके बाद मेसी ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि फैन्स की मांग के बाद उन्होंने संन्यास का फैसला बदलते हुए मैदान पर शानदार तरीके से वापसी की।

Leave a comment