फीफा विश्वकप 2018 में बुधवार को सऊदी अरब की टीम उरूग्वे के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने जा रही थी. इस दौरान उनकी टीम के प्लेन में अचानक आग लग गई. लेकिन प्लेन सुरक्षित लैंड हो गया, वहीं बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सऊदी अरब की टीम अपना अगला मैच खेलने के लिए सेंट पीटर्सबर्ग से रोस्टोव-ऑन-डॉन जा रही थी.
इस हादसे के बाद सऊदी अरब फुटबॉल असोसिएशन ने बताया, “प्लेन के एक इंजन में आई एक तकनीकी खराबी के बाद सऊदी अरब की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से मेहफ़ूज़ हैं.”
बता दें कि सऊदी अरब ने फीफा विश्वकप 2018 के अपने शुरूआती मैच में मेजबान रूस के खिलाफ 5 – 0 से हार का सामना किया था. अब सऊदी अरब की कोशिश इस घटना को भूल आगामी मैचों पर ध्यान केंद्रित करने की होगी।
देखिए वीडियो:
सौजन्य से- द गार्जियन