ब्राज़ील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने फीफा विश्वकप 2018 के लिए चुनी गई ब्राज़ील टीम को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। पेले के अनुसार ब्राज़ील की फुटबॉल टीम संतुलित नहीं है। तीन बार की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे पेले इससे खासे मायूम हैं।

पेले के अनुसार, “मुझे एक ही बात की चिंता है कि फीफा विश्वकप की शुरुआत को सिर्फ कुछ ही समय बचा है और मुझे ब्राज़ील की टीम संतुलित नज़र नहीं आ रही। मगर मुझे कोच टिटे पर पूरा भरोसा है।”

टिटे के कोच बनने के बाद ब्राज़ील ने 20 मैचों में से सिर्फ एक में ही हार का सामना किया है। मगर टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि ब्राज़ील की टीम ने अब तक पांच बार फीफा विश्वकप पर कब्ज़ा जमाया है, जिसमें से पेले तीन बार की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Leave a comment