फुटबॉल के मैदान में मौजूद और घर से टीवी पर मैच देख रहे विभिन्न दर्शकों ने खिलाड़ियों को कई तरह की लीग में गोल करते देखा होगा, लेकिन आज हम फुटबॉल के एक ऐसे कारनामे पर नज़र डालने वाले हैं, जहां एक खिलाड़ी ने एक क्लब की तरफ से खेलते हुए 500 या उससे अधिक गोल दागे हैं. इस कतार में सबसे पहला नाम ब्राज़ील के दिग्गज फुटबॉलर और तीन बार विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे पेले का है. उन्होंने एक क्लब की तरफ से खेलते हुए 643 गोल किए थे. उनके साथ और कौन-कौन से खिलाड़ी इस कतार में शामिल है, आइये जानते हैं:

पेले– विश्व के सबसे दिग्गज और प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार पेले किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने फुटबॉल के मैदान पर हमेशा दर्शकों की वाह-वाही बटोरी है. पूर्व स्टार फुटबॉलर पेले ने सैंटोस क्लब की तरफ से खेलते हुए 656 मैचों में 643 गोल दागे हैं. इस सूची में पेले का नाम शीर्ष पर शामिल है. इतना ही नहीं पेले तीन बार की विश्वकप विजेता टीम ब्राज़ील का भी हिस्सा रह चुके हैं. वो फीफा विश्वकप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे. हाल ही में उन्होंने फीफा विश्वकप 2018 में चुनी गई ब्राज़ील फुटबॉल टीम को लेकर मायूसी ज़ाहिर की थी, जहां उन्होंने अपनी टीम को असंतुलित बताया था.

फर्नांडो पैरोटियो: पुर्तगाल के सबसे दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार फर्नांडो पैरोटियो ने 334 मैचों में 544 गोल दागे हैं. फुटबॉल के मैदान पर अपने जुझारू और आक्रामक रवैये के लिए मशहूर इस फुटबॉलर ने द स्पोर्टिंग सीपी के लिए खेलते हुए यह कारनामा अपने नाम किया था। इतना ही नहीं 1942 में उन्होंने लेका के खिलाफ एक ही मैच में 9 गोल दागकर सनसनी फैला दी थी. इसके बाद फर्नांडो ने 31 साल की उम्र में फुटबॉल को अलविदा कह दिया.

जोसेफ बिकन: वियना के स्टार फुटबॉलर जोसेफ बिकन ने स्लाविया प्राग की तरफ से खेलते हुए 534 गोल किए थे. उन्होंने इस कारनामे को इतिहास के पन्नो में दर्ज करने के लिए 11 साल का वक़्त लिया। इतना ही नहीं जोसेफ ने 1928 से 1955 तक 918 मैचों में 1468 गोल किए थे. ऑस्ट्रिया के सबसे अच्छे स्ट्राइकरों में से एक जोसेफ बिकन ने 2001 में पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया।

लिओनेल मेसी: फुटबॉल जगत के सबसे प्रचलित और सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल लिओनेल मेसी ने एक क्लब की तरफ से खेलते हुए 610 मैचों में 529 गोल किए हैं. साथ ही उनकी गिंती दुनिया के सबसे प्रतिभावान, कुशल और होशियार खिलाड़ियों में की जाती है। फुटबॉल के मैदान पर मैसी दर्शकों की वाह-वाही हमेशा बटोरते नज़र आते हैं.

जर्ड मुलर: यूरोप के सबसे महान फुटबॉलरों में शुमार जर्ड मुलर ने एक क्लब की तरफ से खेलते हुए 573 मैचों में 525 गोल किए थे. इस सूची में उनका नाम पांचवें नंबर पर शामिल है. उन्होंने यह कारनामा बायर्न मुनिच क्लब के लिए किया। फुटबॉल के मैदान पर उनकी आक्रामकता देखने लायक होती थी.

 

Leave a comment