मुंबई में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के तीसरे मुक़ाबले में भारत ने केन्या को 3-0 से रौंदा। साथ ही मैच देखने आए दर्शकों के सैलाब को कप्तान सुनील छेत्री ने शुक्रिया कहा। मुंबई का अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब दर्शकों से खचाखच भरा था। मैच समाप्ति के बाद मैदान में मौजूद सभी फैंस छेत्री-छेत्री के नारे लगा रहे थे।

आपको बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री का यह 100वां मुक़ाबला था। इस मैच में छेत्री ने 2 गोल दागे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। छेत्री अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में अब तक 61 गोल दाग चुके हैं। वहीं भारत इस समय फीफा रैंकिंग में 97वें स्थान पर काबिज है।

कप्तान सुनील छेत्री ने ट्वीट कर लिखा, “अगर इसी तरह से हमें दर्शकों का समर्थन मिलता रहा तो हम अपनी जान भी दे देंगे। साथ ही उन्होंने लिखा, “हम सब भारतियों के लिए यह रात बहुत ख़ास थी क्योंकि हम सब एक थे। मैदान में मौजूद और घर से टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों का शुक्रिया।”

गौरतलब है कि छेत्री ने मैच से पहले एक वीडियो जारी कर दर्शकों से फुटबॉल मैच देखने की अपील की थी। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्ज़ा ने सुनील छेत्री का समर्थन किया था।

Leave a comment