फीफा विश्वकप 2018 के लिए कई देशों की फुटबॉल टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इसी को लेकर दक्षिण कोरिया और बोलीविया के बीच एक दोस्ताना मैच खेला गया। इस मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और यह मुक़ाबला गोलरहित ड्रॉ रहा।

बता दें कि दक्षिण कोरिया विश्वकप में प्रवेश करने के लिए तैयार है, वहीं बोलीविया इसमें क्वालीफाई करने में असफल रही थी। ख़बरों के मुताबिक बोलिविया ने पहले हाफ में दक्षिण कोरिया को कड़ी टक्कर देते हुए उनके अटैक को संभालने में गुज़ारा। इस दौरान बोलीविया के गोलकीपर कार्लोस लाम्पे ने दृढ़ता से खेलते हुए दक्षिण कोरिया के शॉट्स को रोकने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरी तरह कोरियाई टीम ने भी गोल करने की काफी कोशिश की। मगर मैच समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और दोनों टीमों का आखिरी स्कोर 0 – 0 रहा।

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया विश्वकप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और इस टीम को स्वीडन, जर्मनी और मैक्सिको जैसी मजबूत टीमों के ग्रुप में रखा गया है।

Leave a comment

Cancel reply