रविवार को फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ फीफा विश्वकप के खिताबी मुकाबले में लगभग सभी परिस्थितियां फ्रांस के पक्ष में रहीं। हालांकि क्रोएशिया ने फ्रांस की चुनौती से पार पाने की पूर्ण कोशिश की, लेकिन अंत में उसे मुंह की खानी पड़ी, वहीं फ़्रांस दूसरी बार फीफा विश्व चैंपियन बना।
इस फाइनल मुक़ाबले में फ़्रांस की टीम का जुझारूपन मैदान पर देखने लायक था। उन्होंने विपक्षियों को मैच के अंत तक वापसी का मौका नहीं दिया। फ्रांस ने क्रोएशिया को 4 – 2 से पराजित कर 20 साल बाद खिताब को अपने नाम किया, वहीं क्रोएशिया पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाने से चूक गई. मगर ये टीम अपने बेहतरीन खेल के बलबूते सबका दिल जीतने में कामयाब रही।
इस दौरान फ़्रांस के स्टार फुटबॉलर काइलियन एमबेपे ने ऐसा कारनामा किया, जिससे फुटबॉल जगत के कई दिग्गज एमबेपे के दीवाने हो गए. एमबेपे फीफा विश्वकप के फाइनल में गोल दागने वाले ब्राज़ील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और तीन बार की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे पेले के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने.
बता दें कि मुक़ाबले के 65वें मिनट में बाएं छोर से लुकास हर्नांडेज से मिली गेंद पर नियंत्रण बनाकर एमबेपे ने लगभग 25 गज की दूरी से शॉट लगाकर शानदार गोल किया। वो फ्रांस की खिताबी जीत में तुरुप का इक्का साबित हुए. एमबेपे ने 19 साल 207 दिन की उम्र में ये गोल दागा। इससे पहले 1958 में पेले ने 17 साल की उम्र में यह कारनामा किया था।