फीफा विश्वकप 2018 से पहले लीड्स में खेले गए अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने कोस्टा रिका को 2-0 शिकस्त दी। अंग्रेज़ों ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और मैच को आसानी से अपनी झोली में डाल लिया।

इंग्लैंड के मार्कस रशफोर्ड और डेैनी वेल्बैक ने एक-एक गोल दागे। इससे पहले इंग्लैंड ने नाइजीरिया को 2-1 से परास्त किया था और अब अंग्रेजी टीम ने कोस्टा रिका को हराकर आगामी फीफा विश्वकप के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के मैनेजर गैरेथ साउथगेट ने नाइजीरिया पर जीत दर्ज करने वाली टीम में 10 परिवर्तन किए। मगर फिर भी इंग्लैंड ने मैच में शानदार जीत हासिल की।

विश्वकप में इंग्लैंड का पहला मुक़ाबला 18 जून को ट्यूनेशिया के खिलाफ होगा, जबकि कोस्टा रिका विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत सर्बिया के खिलाफ 17 जून को करेगा।

 

Leave a comment