फीफा विश्वकप 2018 का आगाज़ हो चुका है. सभी टीमें अपने-अपने मुक़ाबलों में मशगूल हैं. कुछ टीमें अंतिम 16 में क़दम रख चुकी हैं तो कई टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर हैं. मेजबान रूस, क्रोएशिया आदि टीमों ने अपने शुरूआती दोनों मैच जीतकर विश्वकप खिताब के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.

विश्वकप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको चार-चार के आठ ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में एक से बेहतरीन एक टीम शामिल है. फीफा विश्वकप के इस 21वें संस्करण में, जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा, वहीं कई नए खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं. इस वर्ल्डकप में दर्शकों की निगाहें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लिओनेल मेसी और नेमार जैसे खिलाड़ियों पर टिकी हैं. रोनाल्डो ने अपने शुरूआती मैच में ही गोल की हैट्रिक लगाकर विपक्षियों को चेतावनी दे डाली थी, वहीं नेमार फैंस पर अच्छा प्रभाव डालन में असमर्थ रहे हैं. इनके अलावा कई और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए तुरुप का इक्का साबित होते दिख रहे हैं. अब हम फीफा विश्वकप 2018 के टॉप-5 ग्रुप में शामिल सबसे बेहतरीन एक-एक खिलाड़ी पर नज़र डालेंगे।

ग्रुप- ए

अलेक्जेंडर गोलोविन: रूस के तेज़ी से उभरते इस युवा फुटबॉल खिलाड़ी की चुस्ती-फुर्ती देखकर हर किसी का हैरान होना लाज़मी है. 22 वर्षीय अलेक्सेंडर ने विश्वकप के पहले ही मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रूस के इस युवा खिलाड़ी ने सऊदी अरब के खिलाफ अपने कौशल का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए विपक्षियों को मैदान के चारों और छकाए रखा. नतीजा, सऊदी अरब को इस मैच में 5 – 0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी। हमारे नज़रिए से अलेक्सेंडर गोलोविन ग्रुप ए में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होने का माद्दा रखते हैं.

ग्रुप- बी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो: पुर्तगाल के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ गोलों की हैट्रिक पूरी कर फीफा विश्वकप में अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होने के संकेत दिए। रोनाल्डो फिलहाल टूर्नामेंट में 4 गोलों के साथ टॉप पर बने हैं. विश्वकप से पहले उनके नाम 81 गोल थे. फुटबॉल के मैदान पर 7 नंबर की जर्सी के साथ नज़र आने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं. रोनाल्डो के गोल करने का ढ़ंग वाकई में निराला है. मैदान पर वो ‘बिजली की रफ़्तार’ से गोल दागते हैं.

ग्रुप सी:

कैस्पर श्माइकल: फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करते हुए कंगारुओं को 2 -1 से हराकर अगले राउंड के लिए अपना दावा मजबूत किया, वहीं डेनमार्क ने भी पेरू को 1 – 0 से पराजित कर अंतिम 16 के लिए अपनी उम्मीदों को क़ायम रखा. ग्रुप सी में डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर श्माइकल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पेरू के खिलाफ मैच में लगभग 6 गोल बचाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ग्रुप डी:

हेंस थॉर हलडरसन: आइसलैंड फुटबॉल टीम के गोलकीपर एक पार्टटाइम फिल्म मेकर हैं. उन्होंने आइसलैंड की राष्ट्रीय टीम को लेकर कई एड फिल्म भी बनाई हैं. उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ लिओनेल मेसी की पेनल्टी को शानदार तरीके से रोककर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी. इस लिहाज़ से आइसलैंड के गोलकीपर ग्रुप डी में सबसे बेहतर खिलाड़ी होने का हुनर रखते हैं.

ग्रुप इ:

सरगेज मिलिंकोविक: सर्बिया के स्टार मिडफील्डर सरगेज ने वर्तमान फीफा विश्वकप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं उनके जुझारू खेल के सहारे सर्बिया ने अपना पहला मैच जीता। इस 23 वर्षीय फुटबॉलर में एक खिलाड़ी वाली पूर्ण क्षमता है. वो मैदान के चारों ओर विपक्षियों को छकाते नज़र आते हैं. इतना ही नहीं खेल के दौरान उनके माथे पर थकान की शिकन तक नज़र नहीं आती.

 

Leave a comment