साल 1966 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड फुटबॉल टीम के सदस्य और अपने समय में दुनिया के बेहतरीन गोलकीपरों में से एक गॉर्डन बैंक्स का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। बैंक्स तीन साल से कैंसर से पीड़ित थे।
फीफा द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर’ सम्मान से नवाजे जा चुके बैंक्स के निधन के बाद ट्वीटर पर लोगों ने उनके प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
“As one of the finest goalkeepers in football history, Gordon will not only be remembered for his performances on the pitch but also as a champion and gentleman off the pitch.” Gianni Infantino, FIFA President.
? https://t.co/y7yj2RBa55
#RIPGordon?⚽️
— FIFA Media (@fifamedia) February 12, 2019
From the family of Gordon Banks
It is with great sadness that we announce that Gordon passed away peacefully overnight.
We are devastated to lose him but we have so many happy memories and could not have been more proud of him. pic.twitter.com/mg5GIgSoBb
— Stoke City FC (@stokecity) February 12, 2019
गोलकीपर के तौर पर गॉर्डन बैंक्स का सबसे यादगार प्रदर्शन 1970 के विश्व कप के दौरान था, जब उन्होंने ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के हेडर को शानदार तरीके से रोका था। उन्होंने 1963 में अपने करियर का आगाज किया था।
लीसेस्टर सिटी और स्टोक सिटी से खेलने वाले बैंक्स ने इंग्लैंड के लिए 73 मैच खेले थे। वह 1972 में लीग कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रह चुके थे। उसी साल एक कार दुर्घटना में उन्होंने अपनी एक आंख की रोशनी गंवा दी थी।