क्रोएशिया ने फीफा विश्वकप 2018 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल मुक़ाबले में मजबूत इंग्लैंड को हराकर पहली बार विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई। विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2 – 1 से शिकस्त देकर अंग्रेज़ों के फीफा विश्वकप जीत का सपना तोड़ दिया।

मारियो मानजुकिच के अतिरिक्त समय में दागे गोल की बदौलत क्रोएशिया पहली बार फीफा विश्वकप के फाइनल में पहुंची. मानजुकिच ने अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में 119वें मिनट में गोल दागकर इंग्लैंड के सभी फैंस को मायूस कर दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, वहीँ क्रोएशिया ने शानदार वापसी करते हुए मैच को अपने कब्ज़े में ले लिया।

आपको बता दें कि फीफा वर्ल्डकप इतिहास में दूसरी बार सेमीफाइनल में खेल रही क्रोएशियाई टीम इससे पहले फ्रांस में 1998 में आयोजित विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी.

गौरतलब है कि इंग्लैंड के फीफा विश्वकप के खिताबी मुक़ाबले में पहुंचने का 52 वर्षों का सपना टूट गया है. अब 15 जुलाई को क्रोएशिया का मुक़ाबला एक बार की विश्व चैंपियन फ्रांस से होगा।

Leave a comment