भारत के विरुद्ध टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद थाईलैंड ने अपनी टीम के मुख्य कोच मिलोवान रेजेवाक को हटा दिया है. हालांकि इससे पहले उन्होंने भारतीय टीम की तारीफों के कसीदे कसे.
उन्होंने कहा, “वे (भारत) जीत के हक़दार थे. उन्होंने शानदार खेल का नमूना पेशा किया. वे हर हाल में जीत चाहते थे.”
आपको बता दें कि रेजेवाक को अप्रैल 2017 में थाइलैंड का मुख्य कोच बनाया गया था. इससे पहले वो 2010 फीफा विश्व कप में घाना की टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा चुके हैं.
साल 2018 में उन्होंने दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन हाल की टीम की असफलताओं के बाद उन्हें हटा दिया गया है.