भारत ने रविवार को एएफसी एशियन कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी. बता दें कि भारत के एशियन कप में आठ मैचों में ये पहली जीत है. इससे पहले भारत ने अपने पिछले सात मुकाबलों में एक ड्रॉ खेला था, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

थाईलैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले में सुनील छेत्री ने भारत के लिए दो गोल किए, जबकि अनिरुद्ध और जेजे ने 1-1 गोल दागे.

आपको बता दें कि सुनील छेत्री टीम के लिए अब तक 67 गोल कर चुके हैं, जबकि अनिरुद्ध का भारत के लिए ये पहला गोल है.

भारत ने मैच की शुरुआत में अटैकिंग खेलने का प्रयास किया. हालांकि थाई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्लेयर्स को रोकने का अथक प्रयास किया, लेकिन वे विफल रहे. अब भारतीय फुटबॉल टीम का अगला मुकाबला गुरुवार को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ होगा.

Leave a comment