दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी इकाई को एक और झटका लगा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गेराल्ड कोएट्ज़ी, जिन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में एनरिक नोर्खिया की जगह लेने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, वह SA20 और पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. ESPNcricinfo के मुताबिक, कोएट्ज़ी को हैमस्ट्रिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे SA20 में उनकी भागीदारी अब संदिग्ध हो गई है. उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही है.
हालांकि, उनके बाहर होने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कोएट्ज़ी हाल ही में चोट से उबरे थे. डरबन में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच खेला था. यह उनकी कमर में चोट के बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. इससे पहले, उन्हें बेक इंजरी के कारण 12 सप्ताह तक कंडीशनिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था और वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे.
वापसी के बाद कोएट्ज़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ चारों टी20 मैच खेले और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 विकेट लिए. हालांकि, अब उनकी फिटनेस ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर ने कोएट्ज़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपयुक्त माना था, लेकिन एनरिक नोर्खिया के अनुभव के कारण उन्हें शामिल नहीं किया गया. नोर्खिया अब पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिससे कोएट्ज़ी को एक और मौका मिल सकता है, लेकिन उनकी फिटनेस अगर ठीक नहीं हुई तो वाल्टर को अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा.
टीम में कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यान्सेन और वियान मुल्डर पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में वाल्टर युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका या कॉर्बिन बॉश को मौका दे सकते हैं. डेथ बॉलिंग विशेषज्ञ ओटनील बार्टमैन भी एक विकल्प हैं.
