USA Cricket league
USA Cricket league

मोनांक पटेल की कप्तानी में यूएसए तैयार

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएसए ने 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित किया है. कप्तानी भारतीय मूल के मोनांक पटेल करेंगे. टीम में 10 खिलाड़ी पिछले वर्ल्ड कप का अनुभव रखते हैं. विकेटकीपर एंड्रीज गौस और तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर टीम की सबसे बड़ी ताकत होंगे. यूएसए ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान से भिड़ेगा.

दिल्ली: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें चार-चार के 5 ग्रुप में बांटा गया है. पिछली बार सुपर-8 में शानदार प्रदर्शन करने वाली संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम ने इस बार सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है और अब अपने खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची भी घोषित कर दी है.

कप्तानी मोनांक पटेल के कंधों पर

यूएसए की टीम की कमान भारतीय मूल के खिलाड़ी मोनांक पटेल के हाथों में सौंपी गई है. गुजरात में जन्मे मोनांक इस टीम के कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे. उनकी अगुवाई में टीम का मकसद बेहतरीन प्रदर्शन करना है.

टी20 वर्ल्ड कप में अनुभव और नए चेहरे

इस बार यूएसए के स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 10 खिलाड़ी पिछले वर्ल्ड कप का अनुभव रखते हैं, जबकि 2 खिलाड़ियों को पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में मौका मिला है. नए खिलाड़ियों में मोहम्मद मोहसिन और शेहान जयसूर्या शामिल हैं. वहीं, शुभम रंजाने ने पहले वनडे में यूएसए का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका डेब्यू इस टूर्नामेंट में होने वाला है.

मुख्य खिलाड़ी जिन पर होगी नजर

यूएसए की सफलता इस बार मुख्य रूप से उनके विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीज गौस और तेज़ गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर पर निर्भर करेगी. पिछली बार गौस ने कुल 219 रन बनाए थे, जबकि सौरभ ने 6 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे. इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म टीम की संभावित जीत में अहम भूमिका निभा सकती है.

ग्रुप-ए में यूएसए का सफर

यूएसए को ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है. उनका पहला मुकाबला 7 फरवरी को मेजबान भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 10 फरवरी को यूएसए और पाकिस्तान का मुकाबला कोलंबो में होगा, जो सभी की नजरों में मुख्य आकर्षण होगा, क्योंकि पिछली बार यूएसए ने पाकिस्तान को हराने में सफलता हासिल की थी. ग्रुप स्टेज के अन्य मुकाबले 13 फरवरी को नीदरलैंड्स और 15 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ होंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएसए का स्क्वाड

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह, एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कमाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्टुश केनजिगे, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रवालकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजाने.

शादाब अली पिछले सात वर्षों से क्रिकटुडे में बतौर खेल पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे...