मुख्य बिंदु:
कुक का मानना है कि शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम बेहद मजबूत नहीं थी, यही वजह रही कि इंग्लैंड उस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा.
दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारतीय टेस्ट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुक का मानना है कि शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम बेहद मजबूत नहीं थी, यही वजह रही कि इंग्लैंड उस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा.
भारतीय टीम को लेकर कुक की राय
कुक ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम को सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट टीम नहीं कहा जा सकता. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उसी भारतीय टीम को बाद में दक्षिण अफ्रीका ने भारत की घरेलू धरती पर बुरी तरह हराया था. कुक के अनुसार, अगर भारतीय टीम वास्तव में बहुत मजबूत होती, तो इंग्लैंड के लिए सीरीज ड्रॉ कराना आसान नहीं होता.
शुभमन गिल का शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन
हालांकि, टीम को लेकर सवाल उठे, लेकिन शुभमन गिल का व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. यह गिल की टेस्ट कप्तान के रूप में पहली श्रृंखला थी, जिसमें उन्होंने चार शतकों की मदद से कुल 754 रन बनाए. गिल की बल्लेबाजी की हर तरफ सराहना हुई, लेकिन कुक का मानना है कि टीम के संतुलन में कमी साफ नजर आ रही थी.
इंग्लैंड की सोच पर कुक की टिप्पणी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान कुक ने कहा कि इंग्लैंड का टीम प्रबंधन भारत के खिलाफ सीरीज ड्रॉ को बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रहा है, जबकि परिस्थितियों को देखा जाए तो वह भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए सबसे कठिन चुनौती नहीं थी.
