Mohammed Shami took just 6 wickets in previous edition of IPL.
Mohammed Shami took just 6 wickets in previous edition of IPL.

Overview:

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया है और उन्हें ट्रेड या रिलीज़ करने के सभी ऑफ़र ठुकरा दिए हैं. पिछले IPL सीज़न में शमी का प्रदर्शन (इकोनॉमी रेट 11.23) ख़राब था, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनकी शानदार लाल गेंद फ़ॉर्म (दो मैचों में 12 विकेट) को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी उन्हें टीम में बनाए रखना चाहती है.

दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कथित तौर पर अपने अनुभवी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को रिलीज़ करने से मना कर दिया है. शमी पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी-ऑक्शन में अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में नहीं थे. हालांकि, मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदे गए शमी हाल के दिनों में अच्छी फ़ॉर्म में हैं और चल रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन के ज़रिए उन्होंने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सामने अपनी फ़िटनेस साबित की है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, SRH को बंगाल के इस तेज़ गेंदबाज़ के लिए कुछ ट्रेड ऑफ़र मिले थे, लेकिन फ्रेंचाइज़ी ने उन सभी को ठुकरा दिया है. साथ ही, वे उन्हें रिलीज़ करने के लिए भी तैयार नहीं हैं.

पिछले I

IPL सीज़न में निराशाजनक प्रदर्शन

पिछले सीज़न में, शमी 9 मैचों में सिर्फ़ 6 विकेट ही ले पाए थे और उनका औसत 56.16 का रहा था. उनका इकोनॉमी रेट भी 11.23 रन प्रति ओवर जितना उंचा था. पिछली बार शमी का इकोनॉमी रेट किसी सीज़न में दोहरे अंकों में था, जब वह 2018 सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेले थे. साथ ही, यह 2018 के बाद पहली बार हुआ था जब वह दोहरे अंक में विकेट नहीं ले पाए थे.

रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी

लाल गेंद क्रिकेट में शमी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने गुजरात के ख़िलाफ़ जीत में पांच विकेट लिए थे. उन्होंने उसी मैच की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे. बंगाल के अभियान के पहले मैच में, उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल की आठ विकेट की जीत में सात विकेट लिए थे. यह भी बताया गया है कि हाल ही में नियुक्त हुए सेलेक्टर और पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आर पी सिंह ने साइडलाइन पर उनसे लंबी बातचीत की थी. यह देखना बाकी है कि क्या वह 14 नवंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम में जगह बना पाते हैं.

ईशान किशन के ट्रेड होने की संभावना

इससे पहले, ऐसी ख़बरें थीं कि SRH अपने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन को रिलीज़ कर सकती है. उन्हें मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने रिपोर्ट किया था कि उनकी पुरानी फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) 27 वर्षीय इस खिलाड़ी की सेवाएं लेना चाहती हैं. हालांकि, अभी कुछ भी पक्का नहीं हुआ है.

YouTube video

विशाल गुप्ता दिसंबर 2024 से Crictoday के साथ हिंदी क्रिकेट कंटेंट राइटर के तौर पर जुड़े...