मुख्य बिंदु:
टेस्ट में हालिया हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने नई तैयारी योजना बनाई है. उन्होंने हर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन का रेड बॉल अभ्यास कैंप लगाने का सुझाव दिया है. उनका मानना है कि सही तैयारी से टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा और भारत वापसी कर सकेगा.
दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 टेस्ट क्रिकेट में आसान नहीं रहा. टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले नवंबर 2024 में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी. अब 2026 में वापसी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल तक पहुंचने के लक्ष्य के साथ टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने टीम की तैयारी को लेकर नया विचार रखा है.
टेस्ट की तैयारी के लिए गिल ने बताया प्लान
एक रिपोर्ट के मुताबिक गिल चाहते हैं कि हर टेस्ट सीरीज से पहले टीम के लिए कम से कम 15 दिन का रेड बॉल अभ्यास कैंप लगाया जाए. उनका मानना है कि हाल के समय में खराब नतीजों की एक बड़ी वजह सही तैयारी का समय न मिलना रहा है.
सूत्रों के अनुसार गिल ने BCCI को यह सुझाव दिया है कि खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग और पूरा समय मिलना जरूरी है. कप्तान अब अपने फैसलों और सोच को लेकर पहले से ज्यादा साफ नजर आ रहे हैं. इससे टीम को लंबी अवधि में फायदा हो सकता है.
2025 में भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा. एशिया कप जीतने के कुछ ही दिन बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली गई. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट के बीच भी बहुत कम समय मिला.
2026 का शेड्यूल भी आसान नहीं है. कई वनडे और टी20 सीरीज पहले से तय हैं, ऐसे में हर टेस्ट से पहले 15 दिन का कैंप लगाना चुनौती भरा हो सकता है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर मुख्य कोच गौतम गंभीक सफेद गेंद की टीम के साथ व्यस्त रहते हैं, तो वीवीएस लक्ष्मण को रेड बॉल कैंप की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

