Shafali Verma, WPL
Shafali Verma, WPL

मुख्य बिंदु:

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने WPL में 1000 से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं. मुंबई के खिलाफ 29 रन बनाते ही वह इस उपलब्धि तक पहुंचीं. इसके साथ ही वह WPL इतिहास की चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं और एलिस पेरी को पीछे छोड़ दिया.

दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की. मुंबई इंडियंस (सग) के खिलाफ खेले गए इस मैच में शेफाली ने WPL में अपने 1000 रन पूरे कर लिए.

WPL में शेफाली वर्मा ने पूरे किए 1000 रन

इस मैच में शेफाली ने 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाए. इसके साथ ही वर्मा WPL इतिहास में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली चौथी बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी को पीछे छोड़ दिया है.

अब WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शेफाली चौथे नंबर पर हैं. उनसे आगे नेट साइवर ब्रंट, मेग लैनिंग और हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं. शेफाली का स्ट्राइक रेट इस सूची में सबसे बेहतर है, जो 155 से ज्यादा का है.

दिल्ली की धाकड़ ओपनर ने अब तक WPL में 32 मैच खेले हैं और 32 पारियों में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका औसत 36.10 का है. उन्होंने इस दौरान 7 अर्धशतक लगाए हैं और चौकों छक्कों के जरिए टीम को तेज शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज

खिलाड़ी का नामटीममैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
नेट साइवर ब्रंटमुंबई इंडियंस34124647.92142.72
मेग लैनिंगदिल्ली कैपिटल्स32114539.48126.37
हरमनप्रीत कौरमुंबई इंडियंस33109143.64143.55
शेफाली वर्मा*दिल्ली कैपिटल्स32101434.96155.04
एलिस पेरीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु2597264.80132.96
YouTube video

मैं एक खेल पत्रकार हूं, जिसे क्रिकेट से बेहद लगाव है. एंकरिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट...