मुख्य बिंदु:
दक्षिण अफ्रीका से ईडन गार्डन्स में मिली हार के बाद गौतम गंभीर पर सवाल उठे, लेकिन रॉबिन उथप्पा ने कहा कि कोच को दोष देना गलत है. उन्होंने कहा कि मैदान में खिलाड़ी खेलते हैं और पूरी स्थिति देखकर ही फैसले होने चाहिए. उथप्पा ने द्रविड़ पर हुई आलोचना को भी गलत बताया.
दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का बचाव किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में भारत की तीन दिन में मिली हार के बाद कई फैंस और विशेषज्ञों ने गंभीर को जिम्मेदार बताया था. टीम इंडिया 124 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 93 पर आउट हो गया था.
उथप्पा ने किया गंभीर का बचाव
उथप्पा ने कहा कि गंभीर पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं और कोच का काम वहां कम रह जाता है. उथप्पा ने कहा, “मैंने एक कमेंट देखा था कि मैं जीजी (गौतम गंभीर) का बचाव कर रहा हूं. यार, कोच जाकर थोड़ी खेल रहा है अंदर.”
उन्होंने कहा कि लोग केवल नतीजों को देखकर कोच को दोष देते हैं, जबकि पूरी स्थिति समझना जरूरी है. उथप्पा ने यह भी कहा कि राहुल द्रविड़ को मिली आलोचना भी बेकार थी. उन्होंने कहा कि इतने अंतरराष्ट्रीय रन बनाना आसान नहीं है और अगर द्रविड़ को ट्रोल किया जा सकता है तो किसी को भी किया जा सकता है.
टेस्ट में भारत का खराब प्रदर्शन
गंभीर के कोच बनने के बाद 18 टेस्ट में यह भारत की नौवीं हार थी, जिसकी वजह से उनकी कोचिंग पर सवाल बढ़ गए हैं. भारत घर में सीमित ओवरों में अच्छा खेल रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्थिरता नहीं मिल रही है.
कोलकाता टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी फिर कमजोर दिखी. दक्षिण अफ्रीका को 124 पर रोकने के बाद भी भारतीय बल्लेबाज स्पिन और अनियमित उछाल का सामना नहीं कर पाए. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा की पचास रन की पारी सही टेस्ट बल्लेबाजी का एकमात्र उदाहरण बनी.
पिच की आलोचना के बीच गंभीर ने कहा कि भारत ने टर्निंग विकेट ही मांगी थी, लेकिन टीम योजना पर अमल नहीं कर पाई. सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने भी कहा कि पिच समस्या नहीं थी और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में ऐसे कई मैच हुए हैं, जहां पिच पर इतना शोर नहीं होता.

