Vishnu Vinod
Vishnu Vinod

मुख्य बिंदु:

केरल के बल्लेबाज विष्णु विनोद ने विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ शानदार नाबाद 162 रन बनाए. उन्होंने 84 गेंदों में 14 छक्के लगाए और टीम को आसान जीत दिलाई. इस पारी के साथ उन्होंने 100 छक्कों का आंकड़ा भी पूरा किया और नया रिकॉर्ड बनाया.

दिल्ली: केरल के बल्लेबाज विष्णु विनोद ने विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ए ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ शानदार नाबाद पारी खेली. केरल ने 248 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

विष्णु विनोद ने खेली ताबड़तोड़ पारी

विष्णु विनोद ने सिर्फ 84 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और 14 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और लगातार तेजी से रन बनाते रहे. इसके बाद उन्होंने महज 18 गेंदों में अगली फिफ्टी पूरी कर ली और 81 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा छुआ.

यह पारी भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरी सबसे तेज 150 रन की पारी बन गई. उनसे तेज यह कारनामा केवल वैभव सूर्यवंशी और दिनेश कार्तिक ने किया है. विनोद की बल्लेबाजी के आगे पुडुचेरी के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए.

इस मैच में विष्णु विनोद ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इस सूची में मनीष पांडे पहले और ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे स्थान पर हैं. विनोद अब 106 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

मैच की बात करें तो केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. संजू सैमसन और कप्तान रोहन कुन्नुम्मल जल्दी आउट हो गए थे. इसके बाद विष्णु विनोद और बाबा अपराजित ने पारी संभाली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 222 रन की साझेदारी की और टीम को 29 ओवर में जीत दिला दी.

IPL में PBKS से खेलेंगे विनोद

इस शानदार प्रदर्शन से विष्णु विनोद ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित कर दी है. हाल ही में उन्हें IPL नीलामी में पंजाब ने 90 लाख रुपये में खरीदा था. यह केरल के किसी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम रही है.

YouTube video

मैं एक खेल पत्रकार हूं, जिसे क्रिकेट से बेहद लगाव है. एंकरिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट...