मुख्य बिंदु:
समीर मिन्हास की शतकीय पारी और अली रजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 191 रन से हरा दिया.
दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. समीर मिन्हास की शतकीय पारी और अली रजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 191 रन से हरा दिया.
फाइनल में पाकिस्तान का दबदबा
टॉस जीतकर भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह रणनीति उलटी पड़ गई. पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मिन्हास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह दबाव बना दिया.
भारतीय पारी पूरी तरह बिखरी
347 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ शानदार गेंदबाजी की और भारत की पूरी टीम 156 रन पर ही सिमट गई.
समीर मिन्हास बने हीरो
फाइनल में शानदार शतक लगाने वाले समीर मिन्हास को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया. गेंदबाजी में अली रजा ने अहम भूमिका निभाई और भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
इनामी राशि पर भी चर्चा
अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इनामी राशि के तौर पर 15,000 अमेरिकी डॉलर मिले, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 13.43 लाख रुपये है. पाकिस्तान के स्क्वॉड में कुल 15 खिलाड़ी शामिल थे और सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद था. ऐसे में यदि राशि का बंटवारा किया जाए तो खिलाड़ियों और स्टाफ के हिस्से में प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये से भी कम रकम आती है, जो आमतौर पर बड़े टूर्नामेंट्स की इनामी राशि की तुलना में काफी कम मानी जाती है.
