दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के मैच नंबर 9 में पाकिस्तान और बांगलादेश के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. यह मैच भारतीय समयानुसार 4:00 बजे रद्द कर दिया गया, यानी निर्धारित समय से 90 मिनट बाद. यह रावलपिंडी में मौसम की वजह से दूसरा मैच था, जो रद्द हुआ, इससे पहले मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच भी मौसम के कारण रद्द हो चुका था.
आखिरी पायदान पर रहा पाकिस्तान
इस मैच में दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं. पाकिस्तान, जो चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा डिफेंडिग चैंपियन थे, अपने पहले दो मुकाबलों में न्यूज़ीलैंड से 60 रन और भारत से छह विकेट से हार चुके थे, और वे ग्रुप ए में एक अंक के साथ आखिरी स्थान पर रहे. वहीं, बांगलादेश ने भी अपने पहले दो मैचों में भारत से छह विकेट और न्यूज़ीलैंड से पांच विकेट से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुका था और वे ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहे.
🚨 Another Match ABANDONED at Rawalpindi due to non-stop Rain.#PAKvsBAN #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/GK3AV1ZmFe
— ALL ON THE LINE (@AlllOnTheLine) February 27, 2025
दोनों टीमों का सफर समाप्त
मौसम ने इस मैच पर पूरी तरह से असर डाला, जिसके कारण दोनों टीमों को मैदान पर उतरने का अवसर नहीं मिल सका. इस प्रकार, चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का सफर यहीं समाप्त हो गया. अब दोनों टीमों को अपनी कमजोरियों पर ध्यान देना होगा और उन्हें दूर करना होगा, ताकि भविष्य में वे ऐसे हालात से बच सकें और बड़े टूर्नामेंट्स में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

