मुख्य बिंदु:
तीसरे और अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड ने हर विभाग में दबदबा बनाया. पहली पारी में बड़े रन बने. गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को दबाव में रखा. दूसरी पारी में तेज बल्लेबाजी के बाद लक्ष्य मुश्किल हुआ. अंत में मेहमान टीम सस्ते में ढेर हो गई पूरी तरह.
दिल्ली: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में पूरी तरह दबदबा दिखाते हुए 323 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अहम अंक भी हासिल किए.
न्यूजीलैंड ने शुरुआत से ही बनाई मजबूत पकड़
मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में टीम ने 8 विकेट पर 575 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान टॉम लैथम ने 137 रन की अहम पारी खेली. वहीं, डेवोन कॉनवे ने शानदार 227 रन बनाकर मैच की दिशा तय कर दी. रचिन रविंद्र ने भी नाबाद 72 रन का योगदान दिया.
जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 420 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से कावेम हॉज ने 123 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके बावजूद वेस्टइंडीज 155 रन से पीछे रह गई. न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने 4 और अजाज पटेल ने 3 विकेट लेकर असरदार गेंदबाजी की.
कॉनवे ने दोनों पारी में बनाया शतक
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 54 ओवर में 2 विकेट पर 306 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. एक बार फिर लैथम ने 101 रन और कॉनवे ने 100 रन की तेज पारी खेली. उन्होंने इस मैच की दोनों इनिंग में कुल 327 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला.
पांचवें दिन पिच से असमान उछाल मिलने लगा और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. टीम 80 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ऑलआउट हो गई. ब्रैंडन किंग ने 67 रन बनाकर थोड़ी लड़ाई दिखाई लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके. डफी ने 5 विकेट लेकर मैच खत्म किया जबकि अजाज पटेल ने किफायती गेंदबाजी की.
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने घरेलू हालात में अपना दबदबा साबित किया. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम पूरी तरह हावी नजर आई. वहीं वेस्टइंडीज को इस दौरे से सबक लेकर आगे बेहतर प्रदर्शन की जरूरत होगी.

