मुख्य बिंदु:
ईशान के मुताबिक, इस सवाल का जवाब उन्हें हमेशा अपने भीतर से सकारात्मक ही मिला. उन्हें भरोसा था कि मौका मिलने पर वे फिर से मैच जिताने वाली पारी खेल सकते हैं.
दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायाण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 आई मुकाबले में ईशान किशन ने एक यादगार पारी खेली. इसके बाद, उन्होंने अपने करियर के सबसे कठिन दौर पर खुलकर बात की. लगभग दो साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के बाद ईशान चर्चा में रहे.
मैच के बाद ईशान किशन का बयान
मैच के बाद किशन ने बताया कि टीम से बाहर रहने का समय उनके लिए मानसिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि इस पूरे दौर में वह खुद से बार-बार एक ही सवाल पूछते रहे – क्या वह फिर से पहले जैसे बल्लेबाज बन सकते हैं. उनके मुताबिक, इस सवाल का जवाब उन्हें हमेशा अपने भीतर से सकारात्मक ही मिला. उन्हें भरोसा था कि मौका मिलने पर वे फिर से मैच जिताने वाली पारी खेल सकते हैं.
ईशान ने माना कि उन्हें सिर्फ एक अवसर की तलाश थी, ताकि वह खुद को दोबारा साबित कर सकें. उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट उनके लिए केवल वापसी का रास्ता नहीं था, बल्कि खुद से मुकाबला करने का जरिया भी बना. यही वह मंच था, जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को नए सिरे से निखारा और आत्मविश्वास वापस पाया.
घरेलू क्रिकेट ने लौटाई बल्लेबाजी में धार
ईशान ने यह भी साफ किया कि ट्रॉफी जीतना उनके लिए अतिरिक्त खुशी जरूर थी, लेकिन असली संतोष इस बात का था कि वे अब भी उसी स्तर के खिलाड़ी हैं, जो भारत को मुश्किल हालात में जीत दिला सकते हैं. उनका मानना है कि घरेलू क्रिकेट ने उन्हें एक अलग नजरिया दिया और उनकी बल्लेबाजी में धार लौटाई.
घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
झारखंड की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 पारियों में 517 रन बनाए, जहां उनका औसत 57 से अधिक और स्ट्राइक रेट करीब 197 रहा. इसी दमदार प्रदर्शन के चलते झारखंड ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान ने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और कर्नाटक के खिलाफ एक यादगार शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा.
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां शाम 7 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी. ईशान किशन की नजरें इस मैच में भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने पर होंगी.
