kohli pujara rahane rohit crictoday
अश्विन के बाद पुजारा और रहाणे भी कोहली के खिलाफ उतरे, BCCI से की शिकायत

मुख्य बिंदु:

रहाणे ने साफ किया कि बाहर से देखने वालों को अक्सर लगता है कि कोहली घमंडी हैं, क्योंकि वह मैच से पहले ज्यादा बातचीत नहीं करते, लेकिन सच्चाई यह है कि वह खुद को पूरी तरह खेल के लिए तैयार करने के लिए एक अलग मानसिक स्थिति में चले जाते हैं.

दिल्ली: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के मैच से पहले के व्यवहार और मानसिक तैयारी को लेकर अहम खुलासे किए हैं. लंबे समय तक रेड-बॉल क्रिकेट में कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले रहाणे ने बताया कि मैदान के बाहर, जिस रवैये को लोग घमंड समझ लेते हैं, उसके पीछे असल में क्या सच्चाई है.

विराट के साथ ड्रेसिंग रूम का अनुभव

अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के डिप्टी के रूप में काम किया है. इस दौरान दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई, खासतौर पर विदेशी दौरों पर, जहां भारत उस समय की सबसे मजबूत टेस्ट टीमों में शुमार हुआ. रहाणे का कहना है कि कोहली को जितना करीब से देखा जाए, उतना ही उनके व्यक्तित्व को बेहतर समझा जा सकता है.

घमंड नहीं, बल्कि फोकस है वजह

रहाणे ने साफ किया कि बाहर से देखने वालों को अक्सर लगता है कि कोहली घमंडी हैं, क्योंकि वह मैच से पहले ज्यादा बातचीत नहीं करते, लेकिन सच्चाई यह है कि वह खुद को पूरी तरह खेल के लिए तैयार करने के लिए एक अलग मानसिक स्थिति में चले जाते हैं. यह उनका तरीका है खुद को पूरी तरह फोकस में लाने का.

मैच से पहले खुद को अलग क्यों रखते हैं कोहली

क्रिकबज से बातचीत में रहाणे ने बताया कि कोहली को उन्होंने कई बार मैच से एक-दो दिन पहले देखा है, जब वह लगभग किसी से बात नहीं करते, यहां तक कि टीम के साथियों से भी. वह अक्सर AirPods लगाकर अपनी पसंद का संगीत सुनते हैं और इसी तरह अपने ‘जोन’ में जाने की कोशिश करते हैं. यही प्रक्रिया उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाती है.

शुरुआत में खिलाड़ियों को हुई थी हैरानी

रहाणे ने माना कि कोहली का यह तरीका शुरू में कई खिलाड़ियों के लिए चौंकाने वाला था. टीम के कुछ सदस्यों को समझने में समय लगा कि वह ऐसा क्यों करते हैं. बाद में सभी को एहसास हुआ कि यह दूरी दरअसल खुद को बेहतर तरीके से तैयार करने का उनका निजी तरीका है, न कि किसी से कटे रहने की आदत.

सीखने और बेहतर बनने की भूख

पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए रहाणे ने कहा कि विराट का रवैया और काम करने का तरीका असाधारण है. वह हमेशा कुछ नया सीखना चाहते हैं, खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं और टीम के लिए अधिक योगदान देने की कोशिश करते हैं. उनका कभी हार न मानने वाला जज्बा ही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है.

शादाब अली पिछले सात वर्षों से क्रिकटुडे में बतौर खेल पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे...