M Chinnaswamy Stadium
M Chinnaswamy Stadium

मुख्य बिंदु:

IPL 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ी खुशखबरी मिली है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को अब अंतरराष्ट्रीय और IPL मैचों की अनुमति मिल गई है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने सरकार से क्लियरेंस ले लिया है.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम अपने पहले घरेलू मैच के लिए तैयार हैं, क्योंकि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को अब अंतरराष्ट्रीय और IPL मैचों की अनुमति मिल गई है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने सरकार से क्लियरेंस ले लिया है. स्टेडियम 2025 के बाद से सुरक्षित न होने की वजह से कोई मैच नहीं खेला गया था.

चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली मैच होस्ट करने की अनुमति

KSCA के अधिकारी विनय मृत्युंजय ने कहा कि गृह विभाग, कर्नाटक सरकार ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच आयोजित करने की अनुमति दे दी है. यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों द्वारा तय किए गए नियमों और शर्तों के पालन पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि KSCA ने सभी सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और अन्य जरूरी उपायों का पूरा प्लान तैयार कर लिया है और इसे लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

2025 में महिला विश्व कप के मैच बेंगलुरु में नहीं खेला हो सके थे. उस साल IPL के बाद स्टेडियम में भगदड़ हुई थी. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 50 लोग घायल हुए थे. RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता था.

RCB की टीम अपने कुछ घरेलू मैच रायपुर में भी खेल सकती है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि RCB के सीईओ राजेश मेनन से बातचीत हुई है और तय हुआ है कि दो मैच रायपुर में होंगे.

RCB टीम 2008 से हर IPL सीजन का हिस्सा रही है और अपने घरेलू मैच हमेशा एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते आई है.

YouTube video

मैं एक खेल पत्रकार हूं, जिसे क्रिकेट से बेहद लगाव है. एंकरिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट...