दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार पारी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की सराहना की. वॉटसन ने कहा कि वह उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक बन रहे हैं, जिन पर सबकी नजर रहेंगी.
यह भी पढ़ें – ‘यह नया सैमसन है’, टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलने के बाद संजू के पिता ने जताई खुशी
नितीश ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एसआरएच को आरआर के खिलाफ 1 रन से जीत दिलाने में मदद करने के लिए 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 8 छक्के और 3 चौके जड़े, जिसके बदौलत मेजबान टीम ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल करके 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, जिससे उन्हें टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली.
जियो सिनेमा पर बोलते हुए 42 साल के शेन वॉटसन ने कहा, “नितीश कुमार रेड्डी निश्चित रूप से देखने के लिए मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक बन रहे हैं. एक युवा बल्लेबाज के लिए युजी चहल और (आर) अश्विन, जैसे स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शॉट्स देखने लायक थे. युवा खिलाड़ी के लिए इतनी कम उम्र में कौशल विकसित करना और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ दबाव में प्रदर्शन करना एक बड़ी काबिलियत थी.”
वॉटसन ने आगे कहा, “नितीश कुमार रेड्डी एक बहुत ही खास प्रतिभा हैं, जैसे IPL के साथ होता है, प्रत्येक वर्ष हमेशा कुछ युवा भारतीय अति-कुशल क्रिकेटर सामने आते हैं और छा जाते हैं. हमारे पास बहुत प्रतिभा है, जो हमेशा मिलती रहती है और नितीश कुमार रेड्डी उनमें से एक हैं.”
यह भी पढ़ें – ICC T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, मार्श बने कप्तान, स्मिथ का कटा पत्ता
भारतीय टीम के भविष्य हैं नितीश?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 साल के नितीश रेड्डी को भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने अभी तक आईपीएल के मौजूदा संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया है. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं. साथ ही अपनी टीम के लिए बल्ले से भी अहम योगदान देते हैं.
