MS Dhoni, Former Indian Cricket Team Captain
MS Dhoni, Former Indian Cricket Team Captain

टी20 फाइनल मुकाबला, धोनी कटआउट और भारत का रिकॉर्ड

तिरुवनंतपुरम में आज टी20 सीरीज का आखिरी मैच होगा, भारत फिलहाल 3-1 की बढ़त पर है. स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी का 50 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारत का इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड शानदार है, चार में तीन जीत. फैंस टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं और न्यूजीलैंड पलटवार करने को तैयार है.

दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया फिलहाल मौजूदा सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बनाए हुए है. पांचवें और आखिरी मैच को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है.

धोनी का 50 फीट ऊंचा कटआउट

ग्राउंड के बाहर भारत के महान कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का विशाल 50 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दक्षिण भारत में धोनी के फैंस की दीवानगी अलग ही स्तर की है और उनकी लोकप्रियता को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि स्टेडियम में आज भी फैंस का उत्साह चरम पर रहेगा.

ग्रीनफील्ड में भारत का रिकॉर्ड

इस स्टेडियम में अब तक कुल चार टी20 मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच 7 नवंबर, 2017 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, जिसमें भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया. तीसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी और चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से शिकस्त दी. यानी कुल चार मैचों में भारत ने तीन जीत हासिल की और एक मुकाबला गंवाया.

आज का मुकाबला महत्वपूर्ण

आज का आखिरी मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. भारत जीत हासिल करके सीरीज को 4-1 के अंतर से समाप्त करना चाहेगा, जबकि न्यूजीलैंड पलटवार करने के लिए उतरेगा. फैंस की निगाहें विशेष रूप से टीम इंडिया के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउलकस, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी.

शादाब अली पिछले सात वर्षों से क्रिकटुडे में बतौर खेल पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे...