Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

मुख्य बिंदु:

नागपुर में पहले T20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए. वह बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन T20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने. अभिषेक शर्मा ने तेज अर्धशतक लगाकर भारतीय पारी को संभाला.

दिल्ली: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके. नागपुर के वीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में उन्होंने 22 गेंदों पर 32 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. भले ही सूर्या बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने एक अहम उपलब्धि जरूर हासिल की.

सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 9000 T20 रन

पावरप्ले में भारत के दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए. आते ही उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उन्होंने पहली ही गेंद पर शानदार ड्राइव लगाकर चौका जमाया और आक्रामक खेल जारी रखा. जैसे ही सूर्या ने 25 रन पूरे किए, उन्होंने T20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए.

इस उपलब्धि के साथ सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह मुकाम रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन हासिल कर चुके हैं. सूर्यकुमार के ज्यादातर रन IPL में आए हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

क्रमांकबल्लेबाज का नामT20 क्रिकेट में कुल रन
1विराट कोहली13543
2रोहित शर्मा12248
3शिखर धवन9797
4सूर्यकुमार यादव9000

मैं एक खेल पत्रकार हूं, जिसे क्रिकेट से बेहद लगाव है. एंकरिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट...