मुख्य बिंदु:
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं.
दिल्ली: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं, जबकि कीवी टीम की कप्तानी की ज़िम्मेदारी माइकल ब्रेसवेल के पास है.
किसने जीता टॉस?
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
दोनों कप्तानो के बयान
माइकल ब्रेसवेल – हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक अच्छी विकेट दिख रही है और अब हम जल्दी ही पहले बल्लेबाज़ी करने की मानसिकता में आ गए हैं. यह हमारे लिए यहां वनडे फॉर्मेट में सीरीज़ जीतने का एक बड़ा और रोमांचक मौका है. उन्होंने (नए खिलाड़ियों ने) अच्छा धैर्य दिखाया है. वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के आदी हो रहे हैं और अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, जब सीरीज़ दांव पर हो, तो ऐसे हालात में दबाव के बीच वही काम करना जरूरी होता है, इसलिए मैं आज रात फिर से यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं. पिछला मैच खेलने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं है.
शुभमन गिल – हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. (सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले पर) यही बात हमने आपस में की थी, यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है. न्यूज़ीलैंड हमें थोड़ा दबाव में डाल रहा है और ऐसे ही पल होते हैं, जिनका हर खिलाड़ी इंतज़ार करता है. (हाई-स्कोरिंग मैदान होने पर) यही एक बड़ा कारण था कि हमने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. मुझे नहीं लगता कि यहां ज्यादा ओस पड़ेगी, लेकिन विकेट काफी अच्छी लग रही है और हमेशा स्कोर का पीछा करना अच्छा रहता है. (सुधार के क्षेत्रों पर) मिडिल ओवर्स में हमें अपनी लेंथ में थोड़ा और बदलाव करना होगा और अगर हम उस समय विकेट नहीं ले पाते हैं, तो किसी भी लक्ष्य को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है. यही एक क्षेत्र है, जिसमें हम सुधार करना चाहेंगे. हमारी टीम में एक बदलाव है – प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है.
