DC vs RCB Toss
DC vs RCB Toss

मुख्य बिंदु:

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं. मैच में ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.

दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है क्योंकि दोनों टीमें इस मैच में अलग-अलग स्थिति से मैदान में उतरी हैं.

RCB इस सीजन की सबसे मजबूत टीम साबित हो रही है. तीनों मैचों में उन्होंने अब तक हार का सामना नहीं किया है और बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्थिति अलग है. एक जीत और दो हार के साथ टीम को अब अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है. यह मैच उनके लिए अभियान को दोबारा पटरी पर लाने का मौका है.

आज कौन जीता टॉस? DC बनाम RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग XI):
शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिज़ैन कप्प, लुसी हैमिल्टन, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, नंदिनी शर्मा, श्री चरणी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग XI):
 ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल

दोनों कप्तानों के बयान: DC बनाम RCB

जेमिमा रोड्रिगेज (DC)

हमें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते समय भी खुशी होती है क्योंकि कभी-कभी टॉस हारना अच्छा होता है, क्योंकि यह उनके लिए चौथा पारी जैसा होगा. तो मुझे लगता है कि कभी-कभी यह अच्छा होता है, और हमारी गेम प्लान लगभग वही रहेगा. हमारे पास बल्लेबाजी में अच्छी गहराई है. हमारे पास एक बदलाव है. हेनरी पिछले मैच में चोट के कारण बाहर हैं, और उनके स्थान पर लुसी आ रही हैं और आज रात डेब्यू कर रही हैं. हम ब्रिस्बेन हीट के लिए साथ खेले हैं. वह एक युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की कप्तानी भी की है. वह बहुत समझदार हैं, उनके पास दिमाग है. मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि आज रात वह कैसे प्रदर्शन करेंगी.

स्मृति मंधाना (RCB)

हमें अच्छी भीड़ का समर्थन मिलकर बहुत खुशी हो रही है. तो निश्चित रूप से, हर कोई बहुत बड़ी संख्या में आया है और आज बहुत उत्साहित है. हम आज पहले फ़ील्डिंग करना चाहेंगे. आज हमारी तीन बदलाव हैं। वोल लिंडसे की जगह आ रही हैं, प्रेमा हेमा की जगह आ रही हैं, और सिडली टीम में हैं। दुर्भाग्य से, अरु (अरुणधती रेड्डी) आज थोड़ी अस्वस्थ हैं, इसलिए वह बाहर हैं. अस्वस्थ होने के कारण, टीम में बदलाव करना पड़ा और फिर भी, हमने हमेशा सोचा कि “एक और बेहतर विकल्प” होना चाहिए.

हालांकि, हमने पहले तीन मैच जीते हैं, मुझे लगता है कि यह सही समय है क्योंकि इससे यह संदेश जाता है कि हम घबराकर कुछ नहीं बदल रहे हैं. हम बदलाव कर रहे हैं क्योंकि टीम संयोजन की आवश्यकता है. हमारे लिए यह सब बेसिक्स सही तरीके से करने और छोटी-छोटी चीजें सही करने के बारे में है. हर कोई प्रैक्टिस सेशन्स में पूरी तरह उपस्थित है. यह सब चीजें ऐसी हैं जिन पर हम बहुत ध्यान देते हैं, और मैदान पर जो होता है वह बहुत मेहनत के साथ आता है. मुझे लगता है कि यह टीम वास्तव में जानती है कि मेहनत कैसे करनी है.

मैं एक खेल पत्रकार हूं, जिसे क्रिकेट से बेहद लगाव है. एंकरिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट...