Damien Martyn
Damien Martyn

मुख्य बिंदु:

डार्विन में जन्मे डेमियन मार्टिन ने 1992-93 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले.

दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन को मेनिनजाइटिस से उबरने के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर 27 दिसंबर 2025 को अचानक बीमार पड़ गए थे और, उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मार्टिन को कृत्रिम कोमा में रखा गया था, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह में उनकी सेहत में सुधार के संकेत दिखने लगे थे.

ICU से घर वापसी

मार्टिन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में रखा गया था. कई दिनों तक गंभीर हालत में रहने के बाद, पिछले सप्ताह वे कोमा से बाहर आए और धीरे-धीरे प्रतिक्रिया देने लगे. उनके परिवार, दोस्तों और क्रिकेट जगत के लिए यह राहत की खबर थी. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे अपने घर लौट चुके हैं.

मार्टिन ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया

मार्टिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स” पर लिखा, “वर्ष 2026 का स्वागत है. मैं अस्पताल से घर लौट आया हूं. इस कठिन समय में मेरे और मेरे परिवार का साथ देने वाले सभी लोगों का मैं आभारी हूं. इस अनुभव ने मुझे यह सिखाया कि जीवन कितना अस्थिर है. सब कुछ कितनी जल्दी बदल सकता है और समय कितना अनमोल है.”

करियर की यादगार उपलब्धियां

डार्विन में जन्मे डेमियन मार्टिन ने 1992-93 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले. 2006-07 एशेज के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और कमेंट्री की दुनिया में सक्रिय हो गए.

वनडे में भी शानदार प्रदर्शन

मार्टिन ने 208 वनडे मैचों में 40.8 के औसत से रन बनाए. वे ऑस्ट्रेलिया की 1999 और 2003 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. खास बात यह है कि 2003 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने नाबाद 88 रन बनाए थे, जबकि उनकी अंगुली में फ्रैक्चर था. इसके अलावा वे 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के भी सदस्य रहे.

शादाब अली पिछले सात वर्षों से क्रिकटुडे में बतौर खेल पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे...