मुख्य बिंदु:
BCCI ने IPL 2026 से पहले गूगल के एआई प्लेटफॉर्म Gemini के साथ 270 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील की है. यह समझौता तीन साल के लिए किया गया है. इससे IPL की बढ़ती लोकप्रियता दिखती है. इससे पहले Apollo Tyres जर्सी स्पॉन्सर बना था और Tata Group टाइटल स्पॉन्सर बना हुआ है.
दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) से पहले एक बड़ी स्पॉन्सरशिप डील हासिल की है. गूगल के एआई (AI) प्लेटफॉर्म Gemini ने IPL के साथ जुड़ने के लिए करीब 270 करोड़ रुपये की डील की है. यह समझौता तीन साल के लिए किया गया है.
IPL और Gemini के बीच हुई डील
BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि यह डील IPL की बढ़ती लोकप्रियता और ग्लोबल पहचान को दिखाती है. इससे पहले बोर्ड को जर्सी स्पॉन्सर बदलना पड़ा था क्योंकि भारत सरकार ने रियल मनी गेमिंग ऐप्स पर रोक लगा दी थी. इसके बाद Apollo Tyres को नई जर्सी स्पॉन्सरशिप मिली थी, जिसके लिए कंपनी ने करीब 579 करोड़ रुपये खर्च किए.
IPL के टाइटल स्पॉन्सर अभी भी टाटा ग्रुप ही है. IPL दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग मानी जाती है और इसमें लगातार बड़ी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ रही है.
Gemini के जुड़ने से यह साफ होता है कि एआई से जुड़ी कंपनियां अब भारतीय क्रिकेट में निवेश कर रही हैं. इससे पहले ChatGPT ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के साथ साझेदारी की थी.
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि इस तरह की साझेदारियां फैंस के अनुभव को बेहतर बनाने और महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी.
गौरतलब है कि IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक किया जाएगा.

