मुख्य बिंदु:
मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, आयरलैंड के लीग चरण के सभी मैच श्रीलंका में तय हैं, जबकि बांग्लादेश को अपने अधिकतर मैच भारत में खेलने हैं.
दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर स्थिति अब भी साफ नहीं हो पाई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भारत में अपने निर्धारित मुकाबले खेलने को लेकर लगातार असहमति जता रहा है, जिससे टूर्नामेंट के शेड्यूल पर सवाल खड़े हो गए हैं.
आईसीसी के सामने बांग्लादेश की पहली मांग
बांग्लादेश ने सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अनुरोध किया था कि उसके सभी लीग मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. श्रीलंका इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान है, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया. इसके बाद बीसीबी ने एक नया विकल्प सामने रखा.
ग्रुप स्वैप का प्रस्ताव
आईसीसी की ओर से सीधी मंजूरी न मिलने के बाद बांग्लादेश ने अपने ग्रुप में बदलाव का अनुरोध किया. बीसीबी चाहता है कि उसे ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में शामिल किया जाए और उसकी जगह आयरलैंड की टीम को ग्रुप सी में भेजा जाए. मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, आयरलैंड के लीग चरण के सभी मैच श्रीलंका में तय हैं, जबकि बांग्लादेश को अपने अधिकतर मैच भारत में खेलने हैं.
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश के इस अनुरोध पर अब आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड का भी बयान सामने आ गया है. क्रिकेट आयरलैंड ने साफ किया है कि उसे आईसीसी से यह भरोसा मिला है कि वर्ल्ड कप के तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि आयरलैंड अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच श्रीलंका में ही खेलेगा और शेड्यूल में किसी तरह के संशोधन की संभावना नहीं है.
ग्रुपों की मौजूदा स्थिति
वर्तमान शेड्यूल के मुताबिक, आयरलैंड ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान जैसी टीमें हैं. वहीं, ग्रुप सी में बांग्लादेश के साथ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल को रखा गया है. बांग्लादेश को ग्रुप चरण में तीन मुकाबले कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना है.
भारत में खेलने से इनकार की वजह
बीसीबी पहले ही आईसीसी को यह स्पष्ट कर चुका है कि वह भारत में वर्ल्ड कप के मैच खेलने के पक्ष में नहीं है. बोर्ड का कहना है कि यह फैसला टीम की सुरक्षा, बांग्लादेशी प्रशंसकों, मीडिया और अन्य हितधारकों से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
बीसीबी की आधिकारिक दलील
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि आईसीसी के साथ हुई बैठक में उसने एक बार फिर औपचारिक रूप से श्रीलंका में मैच कराने की मांग दोहराई. इसके साथ ही बांग्लादेश सरकार की ओर से सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंताओं को भी साझा किया गया. बोर्ड के अनुसार, बातचीत सकारात्मक और पेशेवर माहौल में हुई, जिसमें कम से कम लॉजिस्टिकल बदलाव के जरिए समाधान निकालने और बांग्लादेश को किसी अन्य ग्रुप में शामिल करने जैसे विकल्पों पर भी चर्चा हुई.
फिलहाल, आईसीसी की ओर से इस पूरे मामले पर अंतिम फैसला आना बाकी है, लेकिन आयरलैंड के बयान के बाद यह साफ है कि शेड्यूल में बड़े बदलाव की संभावना कम ही नजर आ रही है.
