Tamim Iqbal
Tamim Iqbal

मुख्य बिंदु:

जिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी लॉन्च के दौरान तमीम ने कहा कि बोर्ड से अलग होने के बाद उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मिली. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जल्दबाजी में कोई बयान नहीं देना चाहते.

दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आ गया है. इस पूरे मामले ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

टूर्नामेंट स्थल को लेकर उठी मांग

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी को एक पत्र भेजकर यह मांग की थी कि टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के सभी मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. बोर्ड की ओर से इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया. हैरानी की बात यह रही कि बीसीबी ने आठ जनवरी को दूसरी बार भी आईसीसी को पत्र लिखकर खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्रमुख मुद्दा बताया.

तमीम इकबाल की प्रतिक्रिया

इस विवाद पर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने प्रतिक्रिया दी है. जिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी लॉन्च के दौरान तमीम ने कहा कि बोर्ड से अलग होने के बाद उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मिली. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जल्दबाजी में कोई बयान नहीं देना चाहते.

बातचीत से समाधान पर जोर

तमीम ने कहा कि किसी भी फैसले में बांग्लादेश क्रिकेट के दीर्घकालिक हितों को सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए. उनके अनुसार, आपसी बातचीत के जरिए इन सभी मुद्दों का समाधान संभव है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आय का बड़ा हिस्सा आईसीसी से मिलने वाले फंड पर निर्भर करता है, जो लगभग 90 से 95 प्रतिशत तक है.

उन्होंने कहा, “मैं जब से बोर्ड से हटा हूं, इसके बाद मुझे इस खबर के बारे में मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली है. मैं इस पर अभी कुछ अचानक से बयान नहीं देना चाहता हूं, लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि बांग्लादेश क्रिकेट की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए हमें कोई भी फैसला लेना चाहिए. हमें बातचीत के जरिए इस पूरे मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य सबसे पहले आता है और 90 से 95 प्रतिशत पैसा हमें ICC से मिलता है और हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए.”

बोर्ड के निशाने पर आए तमीम

बांग्लादेश क्रिकेट की भलाई की बात करना तमीम इकबाल को भारी पड़ गया. बीसीबी के एक सदस्य एम. नजमुल इस्लाम ने तमीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘भारतीय एजेंट’ तक कह दिया. इस बयान के बाद विवाद और गहरा गया है.

भविष्य पर मंडराते सवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य और बोर्ड की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी और बीसीबी इस मुद्दे को किस तरह सुलझाते हैं.

क्या है पूरा मामला?

मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बाहर किए जाने के बाद हालात और बिगड़ गए. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने संकेत दिए कि मौजूदा परिस्थितियों में टीम को भारत भेजना उचित नहीं होगा. बीसीबी का मानना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्पष्टता नहीं है, जिसके चलते वर्ल्ड कप में भारत में खेलना जोखिम भरा हो सकता है.

शादाब अली पिछले सात वर्षों से क्रिकटुडे में बतौर खेल पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे...