Joe Root
Joe Root

मुख्य बिंदु:

एशेज 2025 26 में ऑस्ट्रेलिया 3 0 से आगे है और चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मैच में इंग्लैंड को जो रूट से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 15 रन बनाते ही रूट 22000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे.

दिल्ली: एशेज 2025 26 में ऑस्ट्रेलिया ने 3 0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते नजर आएंगे. पैट कमिंस अगले मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें आराम दिया गया है. इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट एक खास उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं.

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की नजर इंग्लैंड को लगातार चौथी बार हराने पर होगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड के लिए इस मैच में रन बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी जो रूट पर होगी. मौजूदा सीरीज में वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

जो रूट के सामने बड़ा मौका

इस एशेज सीरीज में जो रूट ने छह पारियों में 219 रन बनाए हैं. उनका औसत 43.80 का रहा है और एक शतक भी उनके नाम है. चौथे टेस्ट में वह एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. इस दौरान रूट एक खास मुकाम के बेहद करीब हैं.

इंग्लिश बैटर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 379 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 21,985 रन बनाए हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में अगर वह 15 रन बना लेते हैं तो उनके 22000 इंटरनेशनल रन पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

अब तक 22000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा शामिल हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ी का नामदेशकुल रन
1सचिन तेंदुलकरभारत34357
2कुमार संगकाराश्रीलंका28016
3विराट कोहलीभारत27975
4रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया27483
5महेला जयवर्धनेश्रीलंका25957
6जैक कैलिससाउथ अफ्रीका25534
7राहुल द्रविड़भारत24208
8ब्रायन लारावेस्टइंडीज22358
9जो रूटइंग्लैंड21985

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 13762 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 7330 रन हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 893 रन बनाए हैं.

YouTube video

मैं एक खेल पत्रकार हूं, जिसे क्रिकेट से बेहद लगाव है. एंकरिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट...