मुख्य बिंदु:
सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. 160 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया. जोश टंग ने तीन विकेट लिए लेकिन एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने टीम को जीत दिलाई.
दिल्ली: सिडनी में खेले गए हाई स्कोरिंग टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स के बिना उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने 160 रनों का लक्ष्य पांचवें दिन के दूसरे सेशन में हासिल कर लिया.
इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के मर्नस लाबुशेन एक खराब तालमेल की वजह से एलेक्स कैरी के साथ रन आउट हो गए. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धैर्य बनाए रखा और जीत दर्ज की.
बेथेल के 150 के बाद स्टार्क का कमाल
इंग्लैंड ने आखिरी दिन की शुरुआत 302 रन पर आठ विकेट के साथ की. टीम बड़ा लक्ष्य नहीं बना सकी. नई गेंद लेने के बाद जैकब बेथेल ने अपना 150 पूरा किया. वह 1938 के बाद टेस्ट में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा इंग्लिश बल्लेबाज बने.
मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से तीसरे ओवर में बेथेल को आउट किया. बेथेल कट शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच दे बैठे. उन्होंने 265 गेंदों में 154 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल थे. पांचवें ओवर में स्टार्क ने जोश टंग को भी आउट कर दिया. स्टार्क ने एशेज 2025-26 सीरीज में कुल 31 विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम 88.2 ओवर में 342 रन पर ऑल आउट हो गई.
हेड और वेदराल्ड की तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रैविस हेड ने हमेशा की तरह आक्रामक बल्लेबाजी की. जेक वेदराल्ड ने भी इंग्लैंड के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाया. 11वें ओवर में जोश टंग ने हेड को आउट किया. हेड ने 35 गेंदों में 29 रन बनाए. लंच से ठीक पहले टंग ने वेदराल्ड का विकेट भी ले लिया. पहले सेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 रन पर दो विकेट था.
कैरी और ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई सफलता
दूसरे सेशन में लाबुशेन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को विल जैक्स की फ्लाइटेड गेंद ने बोल्ड कर दिया. उन्होंने 12 रन बनाए.
जोश टंग लगातार दबाव बना रहे थे. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को सस्ते में आउट कर दिया. ख्वाजा ने अपने फेयरवेल टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ छह रन बनाए. अगले ओवर में लाबुशेन और एलेक्स कैरी के बीच गलतफहमी हुई और लाबुशेन रन आउट हो गए.
इसके बाद एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने कोई गलती नहीं की. दोनों ने मिलकर लक्ष्य पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 31.2 ओवर में मैच जीत लिया.
एशेज ऑस्ट्रेलिया के नाम
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से जीत ली. पूरी सीरीज में मेजबानों ने डॉमिनेट किया और इंग्लिश टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. वहीं, इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में कुछ ही अच्छी बातें रहीं. जैकब बेथेल का शतक, जो रूट का शानदार फॉर्म और 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट जीत.

